Saral Documents

Other Backward Class Certificate OBC

Other Backward Class Certificate OBC

ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) प्रमाणपत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपको सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न लाभों और आरक्षण का फायदा उठाने में मदद करता है।

OBC Certificate :-

हेलो दोस्तों आज हम हाजिर है एक नयी जानकारी और नए आर्टिकल के साथ जिसके माध्यम से आज हम आपको बताने वाले है की आप अपना हरियाणा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बना सकते है।

 

ऑनलाइन हरियाणा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये ? स्टेप BY  स्टेप –

Step1.

  1. हरियाणा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट Saralharyana.Gov.In पर  जाना होगा । इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Sign In Here के कॉलम पर क्लिक करना है।
  2. जिसके बाद आपके सामने लॉगिन आईडी का पेज ओपन हो जायेगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। इसमें अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड भर कर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।  सरल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Saralharyana.Gov.In पर जाकर रजिस्ट्रेशन सकते है।

Haryana Obc Caste Certificate ऐसे बनवाएं 2023 में। ओबीसी जाति प्रमाण पत्र सिर्फ Family id से।

STEP 2.

  • इसके बाद पोर्टल में लॉगिन करें।
  • Next Page में Menu में Application For Service के सेक्शन में जाएँ। यहाँ आपको Available Service List का चयन करना है।
  • अब अगले पेज में सर्च के विकल्प में Caste Certificate लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद Caste Certificate के लिंक में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म प्राप्त होगा।
  • फॉर्म के अंदर ” मेरे पास परिवार आईडी है ” विकल्प का चयन करें ।
  • फॅमिली आईडी दर्ज करके Fetch डाटा पर क्लीक करें?
  • इसके बाद फॅमिली डाटा से आवेदक के नाम को सलेक्ट करें और Send Otp पर क्लीक क्लीक करें।
  • अब फॅमिली आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको Otp दर्ज करके Verify पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपकी कुछ इनफार्मेशन फॅमिली आईडी द्वारा आजाएगी और कुछ फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरण को भर कर आवेदन फॉर्म को Submit करें।
  • इस प्रकार से आवेदन सफल होने के उपरान्त आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में संदेश प्राप्त होगा।
  • इस तरह से हरियाणा ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Note :- आप अपनी OBC Certificate 24 घंटे के बाद अपनी सरल id से निकाल सकते है 

Important Link

WhatsApp Group Join Join Now