अब 'आयुष्मान कार्ड' बनाना हुआ और भी आसान अब लाभार्थी UTIITSL केन्द्रों पर भी PM-JAY के तहत अपना 'आयुष्मान कार्ड' बनवा सकते है
About PMJAY:-
(PMJAY के बारे में)
भारत में विभिन्न सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत लाभ कवर को हमेशा विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30,000 रुपये से 3,00,000 रुपये के वार्षिक कवर की ऊपरी सीमा पर संरचित किया गया है, जिसने एक खंडित प्रणाली बनाई है। पीएम-जेएवाई सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक देखभाल स्थितियों के लिए प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र परिवार को 5,00,000 रुपये तक का कैशलेस कवर प्रदान करता है। योजना के तहत कवर में उपचार के निम्नलिखित घटकों पर किए गए सभी खर्च शामिल हैं।
note :- आयुष्मान कार्ड की नयी लिस्ट हरियाणा सरकार दवारा जारी कर दी गयी है अब सभी आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा सकते हैं
SCHEME | PMJAY |
COVERAGE | 500000 |
STATE | HARYANA |
OFFICIAL WEBSITE | https://beneficiary.nha.gov.in/ |
Leave a comment
Please login to comment on this post