Welfare Scheme Registration Govt. Scheme Graduate Matric Post Graduate

हरियाणा बेरोजगार भत्ता 2023

हरियाणा बेरोजगार भत्ता 2023

शिक्षित युवाओ के लिए भत्ता और मानदेय योजना , हरियाणा बेरोजगार भत्ता 2023

Detail(जानकारी):-

हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत सभी 12वीं पास / ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को स्किल ट्रेनिंग, काम और आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस सक्षम युवा योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में सभी बेरोजगार सक्षम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और मानदेय दिया जाना है। हरियाणा सक्षम योजना को 1 नवम्बर 2016 को शुरू किया गया था।

scheme Benefits(योजना के लाभ):-

योजना का नाम सक्षम युवा योजना 
योजना का राज्य HARYANA 
लाभार्थी बेरोजगार युवा (10+2, ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट)
योजना का लाभ  पोस्ट-ग्रेजुएट को 3000 रुपए प्रतिमाह, ग्रेजुएट को 1500 रुपए प्रतिमाह और 10+2 आवेदकों को 900 रुपए प्रति माह।
Official Website https://hreyahs.gov.in/
आवेदक की आधिकतम आयु  35  वर्ष

Haryana Berojgari Bhatta Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  1. पहचान पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जाती प्रमाण पत्र
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. जाती प्रमाण पत्र
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. बैंक अकाउंट नंबर
  10. पासपोर्ट साईंज फोटो
  11. शेक्षिक दस्तावेज (10वाँ , 12वीं , ग्रेजुएट , सभी के मार्क शिट)

Imortant info.(मुख्य सूचना):-

ध्यान रहे कि सक्षम युवा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास हरियाणा इम्प्लॉइमेंट एक्स्चेंज का रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है। अपना Haryana Employment Exchange रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए https://hrex.gov.in पर अपना पंजीकरण करें।

हरियाणा एम्प्लोयेमेंट एक्स्चेंज की वैबसाइट: https://hrex.gov.in

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण का उदेश्य:-

  • हरियाणा के वैसे युवा जो पढ़ी कर चुके है और उनको कोई नोकरी नही मिल रही है तो वे आपना और अपने परिवार के पोषण हेतु हरियाणा सरकार हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत सहायता करती है
  • हरियाणा बेरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ग्रेजुएट को 1500 रूपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाती है
  • साथ ही हरियाणा सरकार बेरोजगारी भत्ता पोस्ट ग्रेजुएट किये हुए बेरोजगार युवाओ को 3000 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है

Important Link

WhatsApp Group Join Join Now