सूक्ष्म पोषक तत्वो व एकीकृत कीट प्रबंधन को बढावा देने के लिए किसान को 50 प्रतिशत या अधिकतम 2000/- रुपये प्रति एकड़, जो भी कम हो, का अनुदान दिया जायेगा
सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जीन्द, रोहतक, झज्जर, नारनौल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरूग्राम, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, पानीपत, सोनीपत व कैथल मे लागू की गई है
1. अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक किसान ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत करे।
2. मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत उपरान्त किसान विभाग के पोर्टल पर अपनी कपास की फसल का ब्यौरा देगा।
3. सूक्ष्म पोषक तत्वो व एकीकृत कीट प्रबंधन को बढावा देने के लिए किसान को 50 प्रतिशत या अधिकतम 2000/- रुपये प्रति एकड़, जो भी कम हो, का अनुदान दिया जायेगा।
4. एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ के अनुदान का लाभ दिया जायेगा।
5. किसान उपरोक्त मद में प्रयोग होने वाली कृषि साम्रगी चैधरी चरण सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी/अर्ध सरकारी/सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेता से खरीदकर विभाग के पाॅर्टल पर अनुदान के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वो व एकीकृत कीट प्रबंधन के बिल अपलोड करेगा।
6. कपास के क्षेत्र व बिलो की जांच उपरान्त अनुदान की राशि का स्थानांतरण बैंक के माध्यम से सीधा किसानों के खाते में कर दिया जायेगा।
7. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क करें।
अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप करे 8236062000
Official Link agriharyana.gov.in/BTCottonPromotion
Leave a comment
Please login to comment on this post