BPL Families Welfare Scheme Govt. Scheme

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 Online

हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023 Online

हरियाणा सरकार दुवारा आरम्भ की गई मनोहर ज्योति योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य हरियाणा के गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है

Information about the scheme :-

(योजना के बारे में जानकारी)

हरियाणा सरकार दुवारा आरम्भ की गई मनोहर ज्योति योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य हरियाणा के गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है | हरियाणा सरकार ने मनोहर ज्योति योजना की घोषणा 2017 में की गई थी | जिसके हरियाणा सरकार ने अभी भी जारी रखा हुआ है | सरकार दुवारा राज्य के गरीब परिवारों को सोलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान की जायगी | जिससे की गरीब परिवार भी सोलर पैनल का उपयोग कर अपने बिजली के उपकरण का इस्तेमाल कर सके | ऐसे बहुत से गरीब परिवार स्थित होते है जिनके जो की बिजली का बिल नहीं जमा कर पाते है और आज के समय में घरो में बिजली की व्यवस्था होनी बहुत ज़रूरी है |
इस योजना के अंतर्गत जो सोलर पैनल लगाए जाएंगे उनमें लिथियम 80 AH की बैटरी होगी। जो कि सूरज की किरणों से चार्ज होगी। यह सोलर पैनल घर की छत पर लगाया जाएगा। जो कि 150 वाट का होगा। इस Haryana Manohar Jyoti Yojana 2023 के अंतर्गत सोलर पैनल से तीन एलईडी लाइट, एक पंखा और एक प्लग मोबाइल चार्जिंग के लिए आसानी से चलाया जा सकता है।

Scheme Details Table:-

(योजना विवरण सारणी)

योजना का नाम मनोहर ज्योति योजना
शुरुआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक
लाभ सोलर पैनल के लिए सब्सिडी
उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
सब्सिडी राशि 15000/
आवेदन Online/
Official Websie https://saralharyana.gov.in/

 

Documents required:-

(आवश्यक दस्तावेज़)

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • गरीबी रेखा राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

 

Important Link

WhatsApp Group Join Join Now