Loan Subsidy Welfare Scheme Farmers Loan Govt. Scheme Small Business

Haryana पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

Haryana पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के तहत, पशु पालकों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग उनके पशु पालन की विकास और संवर्धन के लिए किया जा सकता है।

Detail :-(विस्तार)

 पशु व पशु-पालक सशक्तिकरण के तहत हरियाणा के सभी भैंस पालनकर्ताओ को 60,249 रु व गाय पालनकर्ताओ को40,783 रु तक का सालाना कर्ज देने वाली योजना अर्थात् ’’ हरियाणा, पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023 ’’ को हरियाणा के पशुपालन व कृषि मंत्री श्री. जे.पी दलाल के कर-कमलो द्धारा जारी कर दिया गया हैं जिसके तहत उपरोक्त राशि का कर्ज हमारे सभी हरियाणा के पशु-पालनकर्ताओ को दी जायेगी ताकि हमारे हरियाणा का पशुधन बढ सकें और साथ ही हमारे सभी पशु-पालको की सामाजिक व आर्थिक आमदनी में, विकास हो ताकि व सामाजिक व आर्थिक तौर पर सशक्त हो सकें और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए इस योजना का शुभारम्भ हरियाणा सरकार द्धारा किया गया हैं।पशु व पशु-पालनकर्ताओ को समर्पित अपने इस लेख में, हम, आपको pashu kisan credit card yojana Haryana yo व pashu kisan credit card yojana Apply Online की पूरी जानकारी देंगे, इसको मौलिक लक्ष्यो व लाभो के बारे में, बतायेगे, इस योजना के तहत मांगे जाने वाले दस्तावेजो औऱ पात्रताओ के बारे में बताते हुए हम, अपने सभी पशु-पालनकर्ताओ को इस योजना में, आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे ताकि हमारे हरियाणा के सभी पशु-पालक भाई-बहन इस योजना में, आवेदन कर सकें और अपने पशु-धन को बढाते हुए अपना आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास करते हुए अपना व अपनो के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।हम अपने इस लेख में आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की हर जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेगे जिसके तहत हम आपको इस योजना के लिय तय की गई पात्रता, मानदण्ड, आवश्यक दस्तावेजो की पूरी सूची और आवेदन करने की हर प्रक्रिया का बारीक पहलू आपको बतायेगे ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ ले सकें।

Pashu Kisan Credit Card Scheme Table (पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना सारणी ):-
योजना का नाम हरियाणा, पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023
योजना के पहलकर्ता हरियाणा सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्य हरियाणा में, पशु-पालन को पुन-जीवित करते हुए पशु-धन के विकास के साथ-साथ पशु-पालको का विकास करना।
योजना के लाभार्थी हरियाणा के सभी पशु-पालक भाई-बहन।
योजना के केद्रीय बिंदु पशु सशक्तिकरण के साथ-साथ पशु-पालक सशक्तिकरण करना।
योजना में, आवेदन की स्थिति योजना में, ऑफलाइन आवेदन जारी हैं।
योजना के तहत भैंस पालनकर्ताओ को दिया जाने वाली कर्ज की राशि योजना के तहत सभी भैंस पालनकर्ताओ को 60,249 रुपयो का कर्ज दिया जायेगा।
योजना के तहत गाय पालनकर्ताओ को दिया जाने वाली कर्ज की राशि योजना के तहत सभी गाय पालनकर्ताओ को 40,783 रुपयो का कर्ज दिया जायेगा।

Purpose (उद्धेश्य):-

हरियाणा सरकार के पशु व कृषि मंत्री जेपी दलाल जी में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 की घोषणा की हैं जिसका उद्धेश्य, इन बिंदुओं से स्पष्ट होता हैं-

  • पशुपालन को बढ़ावा मिले,
  • देश के पशुपालनकर्ताओँ को प्रोत्साहन मिले,
  • देश के पशुधन में वृद्धि हो और,
  • पशुपालन के क्षेत्र में आ रही उदासीनता को उत्साह में बदला जाय आदि।

उपरोक्त बिंदुओँ के माध्यम से हमने इस योजना के उन मुख्य उद्धेश्यों को अपने पाठको के सामने रखने की कोशिश की हैं जिन्हें इस योजना के तहत पूरा किया जायेगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभो की रूपरेखा

हमने अपने पाठको और किसान भाईयो को पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का ब्लू-प्रिंट प्रदान किया अब हम अपने किसान भाईयों, पाठको और पशुपालनकर्ताओं को इस योजना अर्थात् पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभो की रुपरेखा खीचनें की कोशिश करेंगे ताकि इस योजना का बड़े पैमाने लाभ उठाया जा सकें। इस प्रकार हैं योजना के लाभो की रुपरेखा-

  • इस योजना के तहत कर्ज प्राप्त करने के लिए हमारे किसान भाई कोई भी चीज बन्धक रख सकते हैं,
  • इस योजना के तहत भैसे पालनकर्ताओँ को 60,249 रुपयों का सालाना कर्ज दिया जायेगा जबकि गाय पालनकर्ताओं को 40,783 रुपयों का सालाना कर्ज प्रदान किया जायेगा,
  • योजना के तहत कर्ज की राशि 3 लाख से ज्यादा होने की सूरत में पशुपालनकर्ताओं को 12 प्रतिशत ब्याज की दर से कर्ज प्राप्त होगा,
  • पिछली कर्ज की राशि के भुगताने के बाद ही अगली कर्ज की किश्त दी जायेगी,
  • योजना के तहत सभी पशुपालनकर्ताओं को सभी बैंको से 7 प्रतिशत की दर से कर्ज दिया जायेगा पर यदि हमारे पशुपालनकर्ता समय पर ब्याज का भुगतान करते है तो ब्याज की दर घटाकर 3 प्रतिशत कर दी जायेगी,
  • इस योजना के तहत हमारे पशुपालनकर्ता क्रेडिट कार्ड की सहायता से 1.60 लाख रुपय कोलेटोरल सिक्योरिटी के तौर पर ले सकते हैं और
  • इस योजना के तहत प्राप्त पशु क्रेडिट कार्ड का प्रयोग हमारे पशुपालनकर्ता बैंको में डेबिट कार्ड के रुप में भी कर सकते हैं आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की सहायता से हमने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभो की रुपरेखा को खीचने का प्रयास किया ताकि इस योजना का सराकारत्मक लाभ उठाया जा सकें।

इन दस्तावेजो के आधार पर होगा पंजीकरण

हरियाणा सरकार ने इस योजना में पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया हैं जिसके लिए आपको इन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जिनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं-

  • आवेदनकर्ता हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता का पास पोर्ट के आकार की ताजा तस्वीर,
  • आवेदनकर्ता का पैन कार्ड,
  • आवेदनकर्ता का पहचान पत्र,
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड आदि।

उपरोक्त दस्तावेजो के आधार पर ही हमारे किसान और पशुपालनकर्ता पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए सफल आवेदन कर पायेगें।

 

इन चरणो  में सम्पन्न होगी पूरी आवेदन प्रक्रिया

जैसा कि हमने आपको सभी को पहले भी बताया कि, इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हरियाणा सरकार ने पूरी आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल और सहज बनाया हैं ताकि हर किसान और पशुपालनकर्ता इस योजना का लाभ उठाकर इस योजना के क्रियान्वयन को सफल बना सकें। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले हरियाणा राज्य के सभी इच्छुक आवेदको को अपने करीबी बैंक में जाना होगा,
  • वहां आपको इस योजना अर्थात् पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन फोर्म बैंक कर्मचारी से लेना होगा,
  • इसके बाद इस आवेदन फोर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा औऱ तमाम जरुरी दस्तावेजो जैसे कि, आधार कार्ड, पहचान पत्र, और पैन कार्ड आदि की एक-एक प्रति को इसके साथ संलग्न करके बैंक अधिकारी को जमा करना होगा और रसीद ले लेनी होगी,
  • इसके बाद 1 माह सत्यापन प्रक्रिया के बाद आपको आपका पशु किसाम क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।

उपरोक्त प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के बाद आप इस कल्याणकारी योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

Important Link

WhatsApp Group Join Join Now